- Back to Home »
- Crime / Sex »
- पोर्न वेबसाइट से जुड़ी कुछ बाते......?
Posted by : achhiduniya
04 March 2018
पोर्न कंटेंट की सबसे ज्यादा कैटेगरीज में सबसे ज्यादा वीडियो पोर्नहब के पास एक करोड़ से ज्यादा वीडियो हैं,जो 24 घंटे दुनिया के किसी न किसी कोने में स्ट्रीम होते रहते हैं। दुनिया में 25 मई 2007 को सबसे बड़ी पोर्न वेबसाइट का उदय हुआ था। पोर्न हब (Pornhub) के नाम से फेमस हुई। इस वेबसाइट का सफलतम एक दशक पूरा होने पर इन्होने एक रिपोर्ट जारी की इस दुनिया में 75 प्रतिशत लोग स्मार्टफोन पर और 25 प्रतिशत लोग कंप्यूटर पर पोर्न फिल्में देखते हैं। साल 2012 में ‘Yoga Porn’ सर्च एकदम से बढ़ गया था जब Pornhub ने एक योगा थीम वाला वीडियो अपलोड कर दिया था। Valentine’s Day की शाम 6 बजे के बाद पॉर्न सर्च होने में लगभग 17 परसेंट की कमी आती थी Christmas की शाम 45 परसेंट गिरावट आती थी लेकिन सुबह होते ही 34 परसेंट ट्रैफिक बढ़ जाता था।
Cuba के रिवोल्यूशनरी नेता Fidel Castro के मरने के बाद अचानक से ‘क्यूबन मेड’ के सर्च होने का ग्राफ ऊपर चढ़ गया था। आधी रात में पोर्न साईट पर बाड़ आ जाती है, मतलब की Porn सबसे ज्यादा आधी रात में सर्च होता है। पोर्न स्टार Lisa Ann इस दशक में सबसे ज्यादा सर्च होने वाली पॉर्न स्टार रहीं। ‘Lesbian Porn’ सर्च करने में महिलाएं सबसे आगे रही है। हर साल साइट पर ‘टाइम स्पेंट’ वाला ग्राफ गिरता जा रहा है यानी यूजर आता है, सर्च करता है और कोई देख न ले उससे पहले वीडियो देखकर निकल लेता है। पोर्न सर्च करने में Philippines और Brazil की महिलाए सबसे आगे है। Donald Trump के अमेरिकी प्रेसिडेंट का चुनाव जीतने के बाद 10 परसेंट सर्च ट्रैफिक बढ़ गया था उसमें भी सबसे ज्यादा ‘गोल्डेन शॉवर’ सर्च किया गया।
Pornhub पर अब तक एक करोड़ से ज्यादा Videos अपलोड हो चुके हैं जो 6 लाख 84 हजार 352 GB जगह घेरते हैं,इनकी टोटल लेंथ 173 साल होती है,यानी अभी के हिसाब से अगर इनको देखना शुरू किया जाए तो सारे वीडियोज देखने के लिए दूसरा जन्म लेना पड़ेगा।


