- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- वॉट्सऐप के नए फीचर के तहत तीन महीने पुरानी इमेज, विडियो, वॉइस मेसेज फिर से डाउनलोड कर पाएंगे.....
Posted by : achhiduniya
16 April 2018
आपने वॉट्सऐप फोल्डर से किसी भी इमेज, विडियो, वॉइस मेसेज आदि डिलीट कर दिया है, तब भी इसे वापस पा सकते हैं। यूजर्स तीन महीने पुरानी फाइल को भी वापस वॉट्सऐप के सर्वर से डाउनलोड कर पाएंगे। हालांकि आप केवल मीडिया फाइल ही डाउनलोड कर सकेंगे, टेक्स्ट मेसेज नहीं। दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नया फीचर ले आया है। इसके तहत यूजर्स फोन स्टोरेज से डिलीट कर दी गई मीडिया फाइल्स को फिर से डाउनलोड कर पाएंगे। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह सुविधा फिलहाल ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगी और नए अपडेट के साथ मिलने लगेगी। अभी तक, जब रिसीवर किसी फाइल को डाउनलोड कर लेता था तो ऐप उसे अपने सर्वर से हटा देता था, लेकिन अब वॉट्सऐप इसे तीन महीने तक अपने सर्वर पर रखेगा। यानी, करीब तीन महीने पुरानी इमेज, विडियो, वॉइस मेसेज आदि को री-डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि उस मीडिया फाइल को तभी तक फिर से पाया जा सकेगा, जब तक उसे खुद भेजने वाले ने डिलीट न किया हो।
