- Back to Home »
- State News »
- दिल्ली पुलिस से भी माफी क्यों नहीं मांग लेते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.....हाईकोर्ट
Posted by : achhiduniya
17 April 2018
दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि आपने अरुण जेटली तक से माफी मांग ली है। जब आप सारे नेताओं से माफी मांग कर मानहानि के सारे केस कोर्ट से खत्म करा सकते हैं तो इस मामले में भी पुलिस से माफी मांगने में आपको क्या आपत्ति है। माफी सिर्फ उन कोर्ट केस में मांगी गई है जिनमें ये केस नेताओं की तरफ से किए गए थे, लेकिन अब तक जो मानहानि के केस वकीलों या पुलिस वालों की तरफ से किए गए है, उनमें केजरीवाल की तरफ से माफी नहीं मांगी गई है। एक टीवी इंटरव्यू के दौरान अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के लिए 'ठुल्ला' शब्द का इस्तेमाल किया था। इसी से नाराज होकर कुछ पुलिस वालों ने उनके खिलाफ कोर्ट में मानहानि का केस ठोक दिया था। इसी मामले में एक केस पटियाला कोर्ट में चल रहा है जबकि दूसरा दिल्ली हाईकोर्ट में।
इस पर अरविंद केजरीवाल के वकील ने कोर्ट को कहा कि उन्हें इस मामले में मुख्यमंत्री से इंस्ट्रक्शंस लेने की जरूरत है और बातचीत के बाद अगली सुनवाई पर वह कोर्ट को सूचित करेंगे कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली पुलिस से ठुल्ला शब्द का इस्तेमाल करने के बाद माफी मांगने के लिए तैयार हैं या नहीं। कोर्ट इस मामले की सुनवाई मई में करेगा। अरविंद केजरीवाल ने नितिन गडकरी, मजीठिया और अरुण जेटली से माफी मांगकर एक दर्जन से ज्यादा मानहानि के मामलों को कोर्ट से खत्म किया है।

