- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- चुभती जलती गर्मी से नाजुक त्वचा की कैसे करे देखभाल.....?
Posted by : achhiduniya
17 April 2018
आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे घरेलू नुस्खे जिनकी मदद से आप घर पर ही झुलसी हुई त्वचा से छुटकारा पा सकते हैं। गर्मियों में हमारी स्किन से मॉइश्चर खत्म होता है। धूप हमारी स्किन से जरूरी ऑयल्स और मॉइश्चर सोख लेती है। ऐसे में हमारी स्किन बेजान और रूखी रहने लगती है। स्किन के बचाव के लिए एक अच्छी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। 12 से 3 बजे की धूप में निकलना इग्नोर करें। शाम में जब घर वापस आएं तो फेस वॉश करके बर्फ के टुकड़ें रखें।
ऐसा करने से आपको सनबर्न में राहत मिलेगी और स्किन को मॉइश्चर मिलने के साथ उसमें नमी बनी रहेगी। इसके अलावा आप स्किन पर टमाटर का पेस्ट भी लगा सकते हैं। टमाटर के पेस्ट को स्किन पर लगाने से झुलसी हुई त्वचा में फायदा मिलता है। इसके अलावा अगर आप ऑफिस में हैं तब भी अपने चेहरे को बार-बार साफ और ठंडे पानी से धोते रहें। इससे आपकी स्किन साफ रहेगी। झुलसी हुई त्वचा से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप गुलाब जल में तरबूज का रस मिक्स करें और अपनी स्किन पर लगाएं। ऐसा करने से आपको स्किन पर काफी फायदा दिखाई देगा। ये आप रोज कर सकते हैं। इसके अलावा खीरे में दही मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और स्किन पर लगाएं। इससे भी झुलसी हुई त्वचा में काफी फायदा मिलता है।

