- Back to Home »
- Tours / Travels »
- 31 घंटे के रेल सफर मे लगेंगे महज 10 घंटे नई रेल लाइन से....
Posted by : achhiduniya
13 May 2018
नई रेल लाइन गुवाहाटी के जरिए बांग्लादेश की राजधानी ढाका के रास्ते जाएगी। अगरतला और कोलकाता के बीच की दूरी 1650 किलोमीटर से घटकर करीब 550 किलोमीटर रह जाएगी। मौजूदा दूरी तय करने में करीब 31 घंटे लगते हैं और नई रेल लाइन चालू होने से इसमें करीब 10 घंटे लगेंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच अभी चार रेल लाइनें हैं। नई अखौरा रेल लाइन के बनने से अगरतला और कोलकाता के बीच की दूरी महज 10 घंटे में पूरी की जा सकेगी। इस लाइन के बनने से यात्रा में लगने वाले 21 घंटे समय की बचत होगी। मौजूदा लाइन अखौरा जाएगी जो ढाका-चटगांव रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है।
570 करोड़ रूपए की परियोजना के चीफ इंजीनियर एम एस चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए कोलकाता मुख्य शहर है,लेकिन अभी इस शहर से कोई सीधा संपर्क नहीं है। उन्होंने कहा कि नई रेल लाइन से न सिर्फ अगरतला बल्कि मिजोरम के लोगों को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इस लाइन के 2020 तक चालू होने की उम्मीद है। सूत्रों ने कहा कि इस रेल लाइन पर भारतीय क्षेत्र में निश्चिंतपुर में और बांग्लादेश के गंगासागर में ट्रेनों की जांच की जाएगी।