- Back to Home »
- Religion / Social »
- माँ तुझे सलाम....
Posted by : achhiduniya
13 May 2018
कुछ लोग कहते हैं कि आज माँ का दिन है,लेकिन ऐसा कौन सा क्षण है जो माँ बिन है। माँ से छोटा कोई शब्द नहीं लेकिन ये भी सच है कि माँ से बड़ा भी कोई शब्द नहीं। माँ सृजन करती है इसलिए वह ब्रह्माणी है। माँ पालन करती है इसलिए वह वैष्णवी है और अपने बच्चों में संस्कारों को सृजित कर दुर्गुणों का नाश करती है, इसलिए माँ ही रुद्राणी है। माँ केवल सृजन ही नहीं करती अपितु संस्कारित भी करती है। माँ का प्यार दुनियाँ का सर्वश्रेष्ठ प्यार है। माँ का त्याग दुनियाँ का सर्वश्रेष्ठ त्याग है।
माँ का बलिदान दुनियाँ का सर्वश्रेष्ठ बलिदान है। माँ की सीख दुनियाँ की सर्वश्रेष्ठ सीख है और माँ की गोद दुनियाँ का सबसे सुरक्षित और शीतल स्थान है। कभी मंदिर न जा सको तो कोई बात नहीं बस माँ के चरणों में बैठ जाया करना और कभी माथे पर चंदन न लगा सको तो कोई बात नहीं बस माँ के चरणों की पवित्र रज माथे पर लगा लेना इससे बढ़कर कोई दूसरा सौभाग्य नहीं हो सकता है। सारे तीर्थ करने के बावजूद भी यदि सबसे बड़ा तीर्थ माँ-बाप की सेवा से वंचित रह गये तो फिर समझ लेना कि सब व्यर्थ ही गया। करुणा, प्रेम और वात्सल्य की प्रतिमुर्ति सर्व देव और सर्व वेद वंदित माँ के श्री चरणों को समर्पित मातृ दिवस की आप सभी को कोटि - कोटि शुभकामनाएं, मंगलकामनाएं एवं बधाईयाँ!