- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- बेटी को हेलीकॉप्टर मे विदाई की अनोखी इच्छा पूरी की किसान ने....
Posted by : achhiduniya
13 May 2018
बेटी की शादी बड़े धूमधाम व राजी खुशी से हो यह हर बाप का
सपना होता है। साथ ही अगर दामाद या बेटी की कोई इच्छा हो तो उसे भी पूरी करने की
माँ-बाप पूरी कोशिश करते है। ऐसी ही एक अनोखी हेलीकॉप्टर मे विदाई की इच्छा एक
बेटी ने अपने पिता से की। झांसी जिले के मैरी गांव के एक किसान दंपति ने रविवार को
अपनी बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से कर यह साबित भी कर दिया। झांसी जिले के मैरी गांव के किसान
राकेश यादव के तीन बेटियां और एक बेटा है, दो बेटियों की शादी उसने पहले ही कर दी थी। सबसे छोटी बेटी सुधा का विवाह
पालर गांव के अजय के साथ की और बेटी की इच्छानुसार रविवार को उसकी विदाई
हेलीकॉप्टर से की है। राकेश सिंह यादव से उसकी लाड़ली बेटी ने हेलीकॉप्टर से अपनी
विदाई की इच्छा जाहिर की थी, जिसे उन्होने पूरा कर दिया गया
है। दूल्हन बनी बुंदेली बेटी से जब इस बारे में पूछा गया तो उसकी खुशी का ठिकाना न
रहा।
उसने कहा,हेलीकॉप्टर से विदाई मेरा एक सपना था, जिसे मम्मी-पापा और भाई ने पूरा कर दिया। अब मैं जिंदगी भर मम्मी-पाप से कुछ नहीं मांगूंगी। शादी की रस्मों के बाद जब विदाई की बारी आई तो लोगों में इस अनोखी विदाई देखने की चाह उमड़ पड़ी। इस विदाई को देखने के लिए मैदान में हेलीकॉप्टर के चारों तरफ भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ में बच्चे और महिलाओं के अलावा तमाम बुजर्ग भी नजर आ रहे थे। भीड़ तब तक टकटकी लगाए उड़नखटोले को देखता रही जब तक की वह उड़ कर आंखों से ओझल नहीं हो गया।
उसने कहा,हेलीकॉप्टर से विदाई मेरा एक सपना था, जिसे मम्मी-पापा और भाई ने पूरा कर दिया। अब मैं जिंदगी भर मम्मी-पाप से कुछ नहीं मांगूंगी। शादी की रस्मों के बाद जब विदाई की बारी आई तो लोगों में इस अनोखी विदाई देखने की चाह उमड़ पड़ी। इस विदाई को देखने के लिए मैदान में हेलीकॉप्टर के चारों तरफ भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ में बच्चे और महिलाओं के अलावा तमाम बुजर्ग भी नजर आ रहे थे। भीड़ तब तक टकटकी लगाए उड़नखटोले को देखता रही जब तक की वह उड़ कर आंखों से ओझल नहीं हो गया।