- Back to Home »
- State News »
- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की गलती का फायदा भाजपा को मिला..... मायावती
Posted by : achhiduniya
22 May 2018
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा, कांग्रेस पार्टी को मैं सलाह देना चाहती हूं कि इनको आगे भविष्य में किसी भी चुनाव में अपनी चुनावी जनसभाओं में ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जिससे उल्टे भाजपा व आरएसएस को ही फायदा पहुंच जाए। मायावती ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने अपने भाषणों में खासकर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में जेडीएस को भाजपा की 'बी' टीम बताकर इनके वोटों को और बांट दिया। यही कारण है कि ऐसे क्षेत्रों में भी अधिकांश भाजपा के उम्मीदवार कामयाब हो गए। 15 मई को हुई मतगणना में बीजेपी को 104, कांग्रेस-78, जेडीएस-38 और अन्य को 2 सीटें आई हैं। 224 में से 222 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था। मायावती ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा को 104 सीटें मिलने के लिए कांग्रेस की नीतियों को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी भाषणों में जेडी-एस को यदि भाजपा की 'बी टीम' न बताया होता तो नतीजा कुछ और होता। मायावती ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा के विधायकों की संख्या 104 भी नहीं होती, बल्कि इससे काफी नीचे चली जाती। कांग्रेस पार्टी ने थोड़ी सी भूल कर दी, जिसका फायदा भाजपा को मिल गया।