- Back to Home »
- Religion / Social »
- व्हाट्सएप्प के जरिये रोजे से संबन्धित विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी.....
Posted by : achhiduniya
21 May 2018
महिलाओं के लिए यह एक मात्र हेल्पलाइन है जो हर साल मौलाना कल्बे जवाद नकवी की सरपरस्ती में चलाई जाती है। हेल्पलाइन पर पुरुष भी सवाल पूछ सकते हैं, लेकिन उनके लिए दूसरे हेल्पलाइन नंबर दिए जा रहे हैं। महिलाएं खहर बिन्ते जहरा नकवी साहेबा से सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक अपने सवाल पूछ सकती हैं। वे अपने सवाल व्हाट्सएप्प के जरिये भी पूछ सकती हैं, जिनका जवाब फौरन देने की कोशिश की जाएगी। महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर है- 09335735895 यह हेल्पलाइन मजलिस की तरफ से हर साल जारी की जाती है, ताकि महिलाएं भी अपनी मसायल पूछ सकें।
पुरुष मजलिस के लखनऊ स्थित ऑफिस इमामबाड़ा गुफरान मआब से ऑफिस के वक्त सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। फोन पर मसायल पूछने के लिए मौलाना निसार अहमद जैनपुरी, मौलाना इस्तेफा रजा से संपर्क किया जा सकता है। हेल्पलाइन नंबर हैं- 0522-2263786, 9451096580, 09389967660. इन नंबरों पर पुरुष भी अपनी समस्याएं बता सकते हैं।