- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- कुली का काम करने वाले दसवीं पास श्रीनाथ ने मुफ्त वाई-फाई इस्तेमाल से पेश की मिसाल.....
Posted by : achhiduniya
08 May 2018
केरल के मुन्नार के रहने वाले श्रीनाथ पिछले पांच साल से एर्णाकुलम रेलवे स्टेशन पर कुली के रूप में काम कर रहे हैं। मुन्नार के पास मौजूद इस सबसे बड़े रेलवे स्टेशन पर कुली के रूप में काम करके किसी तरह रोज़ी-रोटी चलाने वाले श्रीनाथ ने अपने लक्ष्य को पाने के लिए रेलवे स्टेशन पर मौजूद वाई-फाई का उपयोग अपनी पढ़ाई के लिए करना शुरू किया। इसी पढ़ाई की बदौलत आज श्रीनाथ ने केरल लोकसेवा आयोग की लिखित परीक्षा पास कर ली है। उन्हें उम्मीद है कि वो इंटरव्यू में भी सफल होंगे। श्रीनाथ अगर आयोग के इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो उन्हें भू-राजस्व विभाग में ग्राम सहायक का पद मिल सकता है। आम तौर पर सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों के पास अनगिनत किताबें होती हैं, लेकिन श्रीनाथ ने दिखाया कि सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान के तहत लगाए गए इस मुफ्त वाई-फाई का सकारात्मक उपयोग कैसे किया जा सकता है।
दसवीं पास श्रीनाथ ने कुली के रूप में काम करते हुए वाई-फाई से अपने मोबाइल को कनेक्ट करके कई किसी भी टॉपिक से संबंधित लेक्चर्स भी सुनते थे। जहां पर उन्हें समझने में दिक्कत होती थी वहां वो टीचर्स से बात भी कर लेते थे। वो लोगों का सामान यहां से वहां भी पहुंचाते रहते और अपनी पढ़ाई भी कान में ईयरफोन लगा के करते रहते। श्रीनाथ ने कहा, मैं पहले तीन बार परीक्षा में बैठ चुका हूं,लेकिन इस बार मैंने पहली बार स्टेशन के वाई-फाई का उपयोग अपनी पढ़ाई के लिए किया। मैं बस अपने ईयरफोन कान में लगाकर अपनी पठन सामग्री सुनता रहता। फिर लोगों का सामान इधर-उधर पहुंचाने के दौरान दिमाग में ही अपने सवाल हल करता। इस तरह मैं काम के साथ-साथ पढ़ाई भी कर सका। इसके बाद जब रात को मुझे समय मिलता तो मैं अपनी पढ़ाई को दोहरा लेता। उन्होंने कहा कि वाई-फाई को यूज़ करके पढ़ाई करने से न सिर्फ उन्हें बेहतर मटीरियल मिल जाता है पढ़ने को बल्कि किताबों पर खर्च होने वाला पैसा भी बचता है। उन्होंने इसके अलावा रेलवे की डी ग्रुप की कई अन्य सरकारी नौकरियों के लिए भी आवेदन दिया है। जब उनसे पूछा गया कि वो किस तरह की नौकरी करना चाहते हैं तो उन्होंने कहा वो कोई ऐसी नौकरी करना चाहते हैं जिससे वो उनके पास कुछ अधिकार हों ताकि वो अपने गांव में कुछ बदलाव ला सकें।