- Back to Home »
- State News »
- केजरीवाल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा 'औकात में रहो, नहीं तो ऐसे जूते पड़ेंगे कि पहचान में नहीं आओगे.......
केजरीवाल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा 'औकात में रहो, नहीं तो ऐसे जूते पड़ेंगे कि पहचान में नहीं आओगे.......
Posted by : achhiduniya
13 May 2018
दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल बवाना विधानसभा क्षेत्र में सात कॉलोनियों के लिए पीने के पानी की पाइपलाइन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। दावा है कि कार्यक्रम में केजरीवाल के आने से पहले ही बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंच गए। आरोप है कि जैसे ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कार्यक्रम में पहुंचे, बीजेपी कार्यकर्ता हाथों में काले झंडे लिए वहां पहुंच गए। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने बवाना नरेला आने वाली मेट्रो को कैंसिल कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने मेट्रो लाइन के लिए बजट नहीं दिया, जिससे ग्रामीण क्षेत्र को काफी नुकसान हुआ है। इसलिए वह केजरीवाल का विरोध करने लगे।
इसी दौरान अरविंद केजरीवाल मंच से भाषण दे रहे थे और सामने बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी नारेबाजी करते रहे। जब अरविंद केजरीवाल के मंच के सामने ही काले झंडे दिखाए गए तो उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को औकात में रहने की चेतावनी दे डाली। केजरीवाल ने विरोध कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा, "औकात में रहो, नहीं तो ऐसे जूते पड़ेंगे कि पहचान में नहीं आओगे”। अरविंद केजरीवाल सोमवार दोपहर को उपराज्यपाल अनिल बैजल के निवास तक एलजी हाउस मार्च करेंगे इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर के जरिए दी। 'पार्टी के सभी विधायक व मंत्री सोमवार दोपहर को एलजी के घर तक मार्च करेंगे।
वे उनसे विनती करेंगे कि बीजेपी की बात न सुनी जाए और दिल्ली में सीसीटीवी लगने दिए जाएं, ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने आगे लिखा, सोमवार को दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री, सभी मंत्रियों और सभी विधायकों सहित इस संबंध में आपसे मिलने आएंगे। यदि यह समय आपके अनुकूल नहीं है तो आपसे अनुरोध है कि सोमवार का कोई और अनुकूल समय बता दीजिएगा ताकि हम आपसे इस संबंध में बात कर सकें।