- Back to Home »
- Crime / Sex »
- रेलवे द्वारा निर्धारित जगहों पर अगर सेल्फी ली तो दो हजार रुपए जुर्माने के साथ खानी होगी जेल की हवा......
रेलवे द्वारा निर्धारित जगहों पर अगर सेल्फी ली तो दो हजार रुपए जुर्माने के साथ खानी होगी जेल की हवा......
Posted by : achhiduniya
29 June 2018
देश भर के कई स्टेशनों से मौत के ऐसे मामलों को देखते हुए स्टेशनों पर इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे पुलिस और आरपीएफ को ऐसे लोगों की पहचान करने और उन पर 2000 रुपए तक का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया है। अगर वह व्यक्ति फिर से इस तरह का कृत्य करता हुए पकड़ा जाता है तो उसे छह महीने के लिए जेल की सजा सुनाई जा सकती है। दक्षिणी रेलवे द्वारा जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि, अगर कोई भी व्यक्ति इन जगहों पर सल्फी लेता पकड़ा जाता है तो उस पर दो हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
सेल्फी लेने के चक्कर में हो रही लोगों की मौत पर रेलवे ने सख्त रुख अपनाया है। रेलवे द्वारा निर्धारित जगहों पर अगर सेल्फी देते पकड़े गए तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है। रेलवे विभाग ने यह कड़ा कदम ट्रेन आने के दौरान सेल्फी लेने की कोशिश में हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए उठाया है। ट्रेन के फुट बोर्ड पर लटकते हुए सेल्फी लेने के चक्कर में कई लोगों की जान जा चुकी है। कोयंबटूर रेलवे जंक्शन के मैनेजर सिंथिल वेले ने बताया कि दक्षिणी रेलवे के सलेम डिवीजन के तहत आने वाले सभी स्टेशन मास्टरों और प्रबंधकों के लिए एक आदेश प्रसारित किया गया है। यह पहल ट्रेन दुर्घटनाओं से बचने के लिए की गई है।
इस नए आदेश के अन्तर्गत केवल स्कूल के छात्र और युवा ही नहीं आएंगे बल्कि उम्रदराज व्यक्ति, ट्रेन में रोजाना सफर करने वाले लोग और वे विवाहित महिलाएं जो अपने बच्चों के साथ ट्रेन के सफर में फोटो लेती हैं । उन्होंने बताया कि अधिकतर दुर्घटनाएं उस दौरान होती हैं जब चलती हुए ट्रेन के पास जाकर सेल्फी लेने की कोशिश करते है या फिर ट्रेन के फुटबोर्ड पर खड़े होकर फोटो लेते हैं। इस प्रकार की घटनाओं को हतोत्साहित करने के लिए इस कदम को उठाया गया है। यह उन लोगों की प्रवृत्ति बन गया है जो इस तरह के रोमांचक चित्रों को लेने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप इस तरह के प्रयासों के दौरान हादसे हो जाते हैं।



