- Back to Home »
- State News »
- मराठा आंदोलन सरकार मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा के साथ छोटे भाई को देगी सरकारी नौकरी....औरंगाबाद प्रशासन
मराठा आंदोलन सरकार मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा के साथ छोटे भाई को देगी सरकारी नौकरी....औरंगाबाद प्रशासन
Posted by : achhiduniya
24 July 2018
महाराष्ट्र के कई इलाकों में कोल्हापुर, सातारा, सोलापुर, पुणे और मुंबई में हालात काफी तनावपूर्ण है। मोर्चा ने आज महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है। प्रदेश सरकार ने बंद के बाद प्रशासन और महाराष्ट्र पुलिस को सतर्क कर दिया है। उधर, मराठा समुदाय की नाराजगी को देखते हुए औरंगाबाद प्रशासन ने मराठा क्रांति मोर्चा की अधिकांश मांगों को मान लिया है। प्रशासन ने बताया कि सरकार मृतक काकासाहेब शिंदे के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देगी। साथ ही उनके छोटे भाई को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। मराठा समाज अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण चाहते हैं।
इसको लेकर पिछले साल मराठा समाज ने तकरीबन हर जिलों में मूक मोर्चा निकालकर सरकार को चेतावनी दी थी,लेकिन अब इस मांग को पूरा करने के लिए विरोध प्रदर्शन और रैलियों का सिलसिला तेज हो गया है। फिलहाल, मराठा आरक्षण का मामला बांबे हाईकोर्ट में लंबित है। औरंगाबाद के डीएम उदय चौधरी ने कहा, महाराष्ट्र सरकार ने मराठा क्रांति मोर्चा की ज्यादातर मांगें स्वीकार कर ली है। साथ ही आरक्षण की मांग की रिपोर्ट जल्द ही सरकार को भेजी जाएगी। हम युवक के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा और उसके भाई को सरकारी नौकरी देंगे। दूसरी ओर जल समाधि प्रदर्शन के दौरान गोदावरी नदी में कूदे शख्स की मौत के खिलाफ मराठा क्रांति मोर्चा के सदस्यों का प्रदर्शन जारी है।