- Back to Home »
- State News »
- 12 बजे ऐसी कोई घटना हो जाती है, तो उसे जानने के लिए मुझे भगवान से भी बड़ा होना होगा..... मुख्यमंत्री वसुंधरा
12 बजे ऐसी कोई घटना हो जाती है, तो उसे जानने के लिए मुझे भगवान से भी बड़ा होना होगा..... मुख्यमंत्री वसुंधरा
Posted by : achhiduniya
31 July 2018
बीते दिनो राजस्थान के अलवर में गो-रक्षकों ने 20 जुलाई को रकबर उर्फ अकबर की पीट-पीट कर हत्या
कर दी थी। राजस्थान पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने में अनुचित देरी करने के
लिए सहायक उप निरीक्षक मोहन सिंह को निलंबित कर दिया है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, राजस्थान के दूरगामी
क्षेत्र में
रात में 12 बजे ऐसी कोई घटना हो जाती है, तो वास्तव में उस समय जो हो रहा है, उसे जानने के
लिए मुझे भगवान से भी बड़ा होना होगा। उन्होंने कहा कि मुद्दा ये है कि सरकार कैसे
प्रतिक्रिया देती है और सरकार क्या करती है।
उन्होंने कहा, हम अगर तत्काल कार्रवाई करते हैं और अगर हम जरूरी कार्रवाई करते हैं तो इसे चेतावनी माना जाना चाहिए। उन्होंने कहा, अगर आप लोगों को निलंबित (लापरवाही के लिए) कर रहे हैं। अगर आप उनसे पूछताछ कर रहे हैं, तो इन बातों से जनता के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा। राजे ने कहा है कि लिंचिंग कोई सिर्फ राजस्थान में ही नहीं हो रही है। एक हिंदी टीवी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा, यह राजस्थान की सच्चाई नहीं है, यह दुनिया की सच्चाई है। यह दुनियाभर में हो रहा है, यह सिर्फ राजस्थान में नहीं हो रहा है।

