- Back to Home »
- National News »
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मांगी जनता से 15 अगस्त के संबोधन के लिए सलाह.....
Posted by : achhiduniya
31 July 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 15 अगस्त के भाषण को लेकर आपके क्या विचार और आइडिया हैं। पीएम मोदी ने इस बार अपने भाषण को लेकर देशवासियों से सुझाव मांगे हैं।
आप उन्हें मेरे साथ खास तौर से बने फोरम नरेंद्र मोदी ऐप पर साझा करें। https://www.mygov.in/group-issue/give-suggestions-prime-ministers-speech-independence-day-2018/ पर भी अपने सुझाव शेयर कर सकते हैं। आने वाले दिनों में मुझे आपके सुझावों का इंतजार रहेगा। कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक अपना आइडिया पहुंचाना चाहता है, तो उसे सरकार की वेबसाइट mygov.in पर विजिट करना होगा।
यहां दिए गए कमेंट बॉक्स में अपने कमेंट के जरिए अपने आइडिया पीएम तक पहुंचाया जा सकता है। 15 अगस्त को पीएम मोदी का होने वाला भाषण वर्तमान एनडीए सरकार के मुखिया के तौर पर लाल किले से दिया जाने वाला नरेंद्र मोदी का आखिरी भाषण होगा। ऐसे में सभी की नजरें उनके इस भाषण पर हैं। माना जा रहा है कि 2019 में होने वाले आम चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं। उनके देशवासियों से सुझाव मांगने को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

