- Back to Home »
- Crime / Sex »
- जामिया अमूबुझा दारूल यात्मा (मदरसे) पर पुलिसिया कार्यवाही ने 36 छात्रों को यौन उत्पीड़न से बचाया..आरोपी मौलवी के खिलाफ केस दर्ज
जामिया अमूबुझा दारूल यात्मा (मदरसे) पर पुलिसिया कार्यवाही ने 36 छात्रों को यौन उत्पीड़न से बचाया..आरोपी मौलवी के खिलाफ केस दर्ज
Posted by : achhiduniya
28 July 2018
महाराष्ट्र के पुणे के कटराज स्थित मदरसे में कुकर्म की खबर उस समय उजागर हुई जब रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) ने दो नाबालिग को रेलवे स्टेशन पर बैठा देखा। आरपीएफ ने पूछताछ के बाद साथी नाम के एनजीओ को इसकी सूचना दी। बच्चों से बातचीत के बाद शक बढ़ता गया। उसने बताया कि उसके साथ मदरसा में गलत व्यवहार किया जाता है। एनजीओ ने पुणे पुलिस से संपर्क साधा और जामिया अमूबुझा दारूल यात्मा (मदरसा) पर दबिश दी। मदरसे के भीतर यौन उत्पीड़न का एक मामला सामने आया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मदरसे में पढ़ने वाले 36 छात्रों को निकाला गया है और आरोपी मौलवी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने मौलाना के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस और पोक्सो कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोंढवा थाना के इंस्पेक्टर मिलिंग गायकवाड़ ने कहा, यौन उत्पीड़न के आरोप में एक मदरसे के मौलाना को गिरफ्तार किया गया है और मदरसे से 36 स्टूडेंट को भी बचाया गया है। ज्यादातर बच्चे बिहार के रहने वाले हैं। जिनकी उम्र 5 से 14 साल है। मौलाना रहीम पर आरोप लगाने वाले दो बच्चे बिहार के भागलपुर जिले के हैं। ये दोनों बच्चे 23 जुलाई को मदरसा छोड़ कर भाग गये थे, और रेलवे स्टेशन पर पाये गये थे। मौलान बिहार का रहने वाला है।