- Back to Home »
- State News »
- बसपा की चुनावी रणनिती [आईटी सेल] शुरु....
Posted by : achhiduniya
16 July 2018
2019 लोकसभा चुनावों को रखते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही हैं। ज्यादातर पोस्ट बीजेपी पर हमला करती हुई हैं। यूपी और केन्द्र सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने वाली पोस्ट भी भेजी जा रही हैं। एक करोड युवा बसपा समर्थकों का ग्रुप.. Dr.B.R.Ambedkar life of struggle,Jay bhim army group और I AM WITH MAYAWATI नाम के ग्रुप से पोस्ट भेजी जा रही हैं। बसपा ने अपनी इस आईटी सेल की कमान अपने ही कद्दावार नेता सतीश मिश्रा के दामाद परेश मिश्रा को दी है। परेश लखनऊ के रहने वाले हैं। उनके पिता एक जाने-माने वकील हैं। परेश खुद भी एक वकील हैं। आगरा-लखनऊ एकसप्रेस वे पर स्थित एक यूनिवर्सिटी से बसपा की आईटी सेल शुरु हो गई है। आईटी सेल ने अपना काम भी शुरु कर दिया है।