- Back to Home »
- Politics »
- मोदी सरकार हुई ममता सरकार पर आक्रमक...
Posted by : achhiduniya
16 July 2018
पश्चिम बंगाल के मिदनापुर
कॉलेज ग्राउंड में हुई रैली में मोदी ने ममता बनर्जी पर तीखे हमले भी किए। रैली की
शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी का शुक्रिया
भी अदा किया। उन्होंने कहा कि मेरे स्वागत
में ममता दीदी ने जो पोस्टर लगवाए हैं। उनके लिए मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं।
पीएम ने कहा, किसान हमारे अन्नदाता और गांव हमारे देश की
आत्मा हैं। कोई भी समाज तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, अगर देश का
किसान उपेक्षित हों तो कोई भी देश आगे नहीं बढ़ सकता है। मोदी ने कहा, केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद हमारी सरकार ने
किसानों को डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य देने का निर्णय ले लिया। बंगाल के किसान एमएसपी
बढ़ाने की मांग करते रहे, लेकिन ममता दीदी ने क्या किया ?
कुछ भी नहीं। प्रधानमंत्री ने कहा, किसान को
लाभ नहीं, गरीब का विकास नहीं, नौजवान
को नए अवसर नहीं, जगाई उन्नयन और मधाई उन्नयन पश्चिम बंगाल
की अब नई पहचान बनता जा रहा है। पीएम ने कहा, मां-माटी-मानुष
की बात करने वालों का पिछले 8 साल में असली चेहरा उजागर हो
चुका है। उनका सिंडिकेट सामने आ चुका है। सिंडिकेट की मर्जी के बिना पश्चिम बंगाल
में कुछ भी करना मुश्किल हो गया है। मोदी ने कहा, दशकों के
वामपंथी शासन ने पश्चिम बंगाल को जिस हाल में पहुंचाया। आज बंगाल की हालात उससे भी
बदतर होती जा रही है। बंगाल में नई कंपनी खोलनी हो, नए
अस्पताल खोलने हों, नए स्कूल खोलने हों, नई सड़क बनानी हो, बिना सिंडिकेट को चढ़ावा दिए,
उसकी स्वीकृति लिए कुछ भी नहीं हो सकता।