- Back to Home »
- Politics »
- रोकर बोले कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी मैं अपने दर्द के साथ गठबंधन का जहर पी रहा हूं.....
Posted by : achhiduniya
15 July 2018
कर्नाटक मे कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन से सीएम बने कुमारस्वामी ने जेडीएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रो पड़े। उन्होंने कहा, मैं वर्तमान की परिस्थितियों से खुश नहीं हूं। मैं गठबंधन का जहर पी रहा हूं। कुमारस्वामी ने कार्यक्रम में कहा, चुनाव के बाद मेरे कार्यकर्ता काफी खुश थे, उन्हें लग रहा था कि उनके भाई को सीएम बनाया गया है,लेकिन वह आज के हालात से खुश नहीं हैं। कुमारस्वामी ने पुष्पगुच्छ भी नहीं लिए और स्वागत के दौरान माला भी नहीं पहनी। उन्होंने कार्यक्रम में अपने कार्यकर्ताओं से कहा, जब मैं सीएम बना था तो आप लोग बहुत खुश थे,लेकिन मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मैं खुश नहीं हूं, मैं अपने दर्द को पी रहा हूं। गठबंधन का सीएम बनना जहर पीने से कम नहीं है. मैं इन हालात से खुश नहीं हूं।
कुमारस्वामी ने कहा, किसानों के ऋण माफी के लिए अधिकारियों को मैंने किस तरह से बाजीगरी करके तैयार किया, ये कोई नहीं जानता। सीएम ने कहा, अब वे अन्ना भाग्य स्कीम' में 5 किलो चावल की बजाय 7 किलो चाहते हैं। मैं इसके लिए 2500 करोड़ कहां से लेकर आऊं। टैक्स लगाने के लिए मेरी बहुत आलोचना हो रही है। दूसरी तरफ मीडिया कह रही है कि मेरी लोन माफी स्कीम में स्पष्टता नहीं है। अगर मैं चाहूं तो 2 घंटों के भीतर सीएम का पद छोड़ दूं। कुमारस्वामी ने कहा, चुनाव के समय रैलियों में हमें सुनने के लिए बहुत बड़ी संख्या में लोग आते थे, लेकिन जब वोट देने की बारी आई तो लोग हमें और हमारी पार्टी को भूल गए। मैं सीएम बना इसकी ताकत मुझे भगवान ने दी है। वह तय करेंगे कि मैं इस पद पर कितने दिन रहूं।