- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- इस सरल तरीके से घर पर ही कर सकते है पैनकार्ड और आधारकार्ड लिंक.....
Posted by : achhiduniya
02 July 2018
www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाकर क्लिक करना होगा। वेबसाइट पर जाकर क्लिक करने के बाद आपको साइड में एक लाल रंग का क्लिक दिखेगा, दिस पर 'लिंक आधार' लिखा होगा। अगर आपका अकाउंट नहीं बना है,तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। लॉगिंन करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आ जाएगा। लॉगिंन करते के साथ ही आप ऊपर दिख रही प्रोफाइल सेटिंग को खोलिए और आधार कार्ड लिंक करने के ऑप्शन पर जाइए। ऑप्शन खुलने के बाद आपको दिए गए सेक्शन में आधार नंबर और कैप्चा कोड भरना है, जिसको भरने के बाद आपका पैन और आधार लिंक हो जाएगा।
एक SMS के जरिए भी कर सकते हैं लिंक:-अगर आपको वेबसाइट में आधार और पैन को लिंक कराने में कोई दिक्कत हो रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपने मोबाइल से एक एसएमएस के जरिए भी ये काम कर सकते है। इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक, 567678 या 56161 पर एसएमएस भेज कर आधार को पैन से लिंक कराया जा सकता है।


