- Back to Home »
- Discussion »
- चांद-तारे वाले हरे रंग के झंडे को फहराने पर तत्काल रोक लगनी चाहिए….यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी
चांद-तारे वाले हरे रंग के झंडे को फहराने पर तत्काल रोक लगनी चाहिए….यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी
Posted by : achhiduniya
16 July 2018
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ने वसीम रिजवी की तरफ से पेश वकील से याचिका की एक कॉपी एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को देने के लिए कहा ताकि वह केंद्र की तरफ से जवाब दे सकें। वसीम रिजवी ने अपनी याचिका में कहा कि इस झंडे का इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है और यह पाकिस्तान के एक राजनीतिक दल के झंडे जैसा दिखता है। उन्होंने अपनी याचिका में यह भी दावा किया कि मुंबई और देश में दूसरी जगहों के दौरे के दौरान उन्होंने पाया कि कई इमारतों और धार्मिक स्थलों पर ये झंडे लगे हैं। उन्होंने कहा कि इन झंडों के कारण हिंदुओं और मुसलमानों के बीच कथित तौर पर तनाव पैदा हो रहा है। ऐसे में इस झंडे को फहराने पर तत्काल रोक लगनी चाहिए और इसे फहराने वालों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। रिजवी ने कहा, 'मैंने सुप्रीम कोर्ट से चांद-सितारों वाले हरे झंडे पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है, क्योंकि ये झंडा पाकिस्तान और मुस्लिम लीग के झंडे से मिलता-जुलता है।
![]() |
[ शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी] |