- Back to Home »
- State News »
- WCL मे लक्ष्य प्राप्त करने की अद्भुत और अकूत क्षमता…..केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
Posted by : achhiduniya
16 July 2018
महाराष्ट्र के माननीय वित्त मंत्री श्री सुधीर मुंगनटीवार, रामटेक के सांसद श्री कृपाल तुमाने एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. विकास महात्मे की प्रमुख उपस्थिति में स्वागत भाषण वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री राजीव रंजन मिश्र ने किया। उल्लेखनीय है कि कम्पनी के विकास हेतु उच्च प्रबंधन द्वारा पिछले 6 जून से इस मिशन के तहत सभी स्तर के कर्मियों को इस अभियान में शामिल कर उनसे सुझाव मांगे गये थे। जिसमें करीब दस हजार सुझाव प्राप्त हुए। इन्हें संकलित कर रचनात्मक सुझावों के आधार पर आगे की योजना बनाई जा रही है। प्रतीक के तौर पर,इनमें से पांच कर्मियों को मंत्रीजी के हाथों सम्मानित भी किया गया। इसके पूर्व रेशीमबाग स्थित कविवर्य सुरेश भट्ट सभागृह में श्री नितिन गडकरी, श्री पीयूष गोयल एवं महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस एवं ऊर्जामंत्री श्री चन्द्रशेखर बावनकुले की प्रमुख उपस्थिति में वेकोलि और महाजेनको की नई पहल,पाइप कन्वेयर से कोयला परिवहन का डिजिटल उद्घाटन किया गया।
इस नई व्यवस्था से वेकोलि की खदानों से महाजेनको के पिट हेड पॉवर स्टेशन तक सुरक्षित कोयला परिवहन के साथ-साथ पर्यावरण हितैषी भी होगा। समारोह में वेकोलि एवं विदर्भ इरिगेशन डेवलपमेंट कारपोरेशन के बीच वेकोलि की कामठी, इंदर और गोंडेगांव खुली खदानों से पानी उपलब्ध करने हेतु एमओयु (MoU) पर हस्ताक्षर भी किये गये। श्री मिश्र ने इस मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी। इस अवसर पर निदेशक गण डॉ. संजय कुमार, श्री एस.एम.चौधरी, श्री टी. एन. झा एवं सीवीओ श्री अशोक लभाने उपस्थित थे।