- Back to Home »
- Astrology / Vastu »
- नमक से बदले अपना नसीब.....
Posted by : achhiduniya
24 July 2018
वास्तु विज्ञान के अनुसार नमक में ऐसी शक्ति होती है, जिससे पूरे घर को सकारात्मक ऊर्जा से भरने के साथ-साथ घर में सुख-समृद्धि बढ़ाने का काम भी करता है। इसके लिए बस आपको सिर्फ खाने के अलावा दूसरे कामों में भी नमक का इस्तेमाल करना होगा। जानें क्या-क्या होते हैं नमक के लाभ:- नमक से नजर भी उतरती है,अगर आपको लगता है कि आपको या आपके परिवार में किसी को भी नजर लगी है तो एक चुटकी नमक लेकर तीन बार उसके ऊपर से घुमाकर बाहर फेंक दें। ऐसा करने से नजर दोष खत्म हो जाता है। किसी शीशे के बर्तन में नमक भरकर घर के कोने में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जब भी आपके मन में बुरे विचार या डर पैदा हो तो यह इसका इस्तेमाल करने से आपको लाभ होगा। वास्तु विज्ञान के अनुसार शीशे के प्याले में नमक भरकर बाथरूम में रखना चाहिए इससे वास्तुदोष दूर होता है। इसका कारण यह है कि नमक और शीशा दोनों ही राहू की वस्तु हैं।
राहू नकारात्मक ऊर्जा और कीट-कीटाणुओं को नष्ट करने का काम करता है। खड़े नमक को लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर के मेन दरवाजे पर लटकाने से घर में बुरी शक्ति प्रवेश नहीं कर पाती। रात को जब भी सोने जाएं पानी में एक चुटकी नमक मिलकार हाथ पैर धो लें। इससे तनाव दूर होता है और नींद अच्छी आती है। जिनसे घर में सुख समृद्धि और स्वास्थ्य प्रभावित होता है। हर किसी के घर में खुशियां बच्चों से शुरु होती हैं। बच्चों के बीमार होने से घर के सारे लोग परेशान हो जाते हैं इसलिए बच्चों को हफ्ते में एक बार उनके नहाने के पानी में चुटकी भर नमक मिलाकर नहलाएं। ऐसा करने से बच्चे नजर दोष से दूर रहेंगे और स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी नहीं होगी।