- Back to Home »
- National News »
- छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया.... राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
Posted by : achhiduniya
26 July 2018
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ के बस्तर प्रवास के दूसरे दिन गुरुवार को जगदलपुर के स्व. बलिराम कश्यप मेमोरियल मेडिकल कॉलेज भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। इस कार्यक्रम के बाद सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान उनके अनुभव साझा किए देश के राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ की जमकर तारीफ की है। राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बस्तर की महिलाओं ने देश में नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में मिसाल कायम किया है। छत्तीसगढ़ की बेटियों में जमकर आत्मविश्वास है। अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दूसरे दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बस्तर के जगदलपुर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया। बस्तर के आदिवासी संस्कृति और कलाकृति पूरे विश्व में मशहूर है।
बस्तर की आदिवासियों के हुनरमंद कलाकृति को मैंने राष्ट्रपति भवन में भी विशेष स्थान दिए हैं। रामनाथ कोविंद ने बस्तर के लोगों से कहा कि जब भी दिल्ली आना हो तो राष्ट्रपति भवन जरूर आएं। राष्ट्रपति ने कहा कि दंतेवाड़ा के महिला स्व सहायता समूह द्वारा कृषि व बकरी एंव मुर्गी पालन के क्षेत्र में किए कार्य देश में महिला सशक्तिकरण के लिए मिसाल है। राष्ट्रपति ने कहा कि 'मैं देश के हर व्यक्ति से अपील करता हूं कि साल में दो से तीन दिन प्रकृति की गोद में रहने वाले आदिवासी भाई बहनों के साथ बीताए। उनकी तकलीफों को समझें। उनके संघर्षों को जानें। शिक्षा के प्रचार प्रसार से तकलीफें दूर की जा सकती हैं। राष्ट्रपति कोविंद ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ में संचार क्रांति योजना की शुरुआत की। राष्ट्रपति ने कहा कि संचार क्रांति योजना से पिछड़े क्षेत्रों में विकास के नये आयाम गढ़े जाएंगे।