- Back to Home »
- State News »
- भविष्य मे पश्चिम बंगाल “बांग्ला” के नाम से जाना जाएगा...
Posted by : achhiduniya
26 July 2018
तृणमूल कांग्रेस सरकार ने अलग-अलग भाषाओं में राज्य के तीन नाम सुझाए थे। इसका नाम बंगाली में बांग्ला, हिंदी में बंगाल और अंग्रेजी में Bengal का प्रस्ताव राज्य सरकार ने दिया था,लेकिन उसके बाद केंद्र ने एकरूपता के आधार पर एक नाम रखने का सुझाव दिया था। पश्चिम बंगाल अब बांग्ला बनने के करीब पहुंच गया है। इस आशय का प्रस्ताव राज्य विधानसभा में पारित किया गया है। राज्य के सभी दलों ने विधानसभा में इस प्रस्ताव पर सहमति प्रकट की। अब इस प्रस्ताव को केंद्र के पास सहमति के लिए भेजा जाएगा। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया है कि सभी भाषाओं में यह नाम बांग्ला ही होगा। इसी कड़ी में नए नाम का प्रस्ताव पारित किया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाम बदलने का विचार उस वक्त शुरू किया जब उन्होंने पाया कि राज्यों की सूची में इस कारण पश्चिम बंगाल का नाम सबसे नीचे आता था। इस कारण मीटिंगों में मुख्यमंत्री के बोलने का नंबर या तो सबसे अंत में आता था या कभी बार नहीं भी आता था।