- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- जियो फोन मानसून हंगामा….. भविष्य में फाइबर बेस्ड ब्राडबैंड सर्विसेस....
Posted by : achhiduniya
05 July 2018
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत अभी भी फिक्स्ड लाइन ब्राडबैंड में काफी पीछे है। अंबानी ने कहा कि ऑप्टीकल फाइबर बेस्ड फिक्स्ड लाइन ब्राडबैंड भविष्य है। उन्होंने कहा कि जियो भारत को तकनीक के भविष्य में ले जाने के लिए संकल्पित है। जियो गिगाफाइबर भविष्य में फाइबर बेस्ड ब्राडबैंड सर्विसेस देगा। उन्होंने कहा कि जियो गिगाफाइबर 1100 शहरों में आने वाला है। अंबानी ने कहा कि ब्रॉडबैंड सेवा का पंजीकरण 15 अगस्त से शुरू होगा। उन्होने दावा किया कि हम यह कनेक्शन सभी घरों, व्यापारियों और एसएमई तक मुहैया करा दिए जाएंगे। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो देश के लिए महत्वपूर्ण काम कर रहा है। अंबानी ने बताया कि रिलायंस ने 42533 करोड़ रुपये जीएसटी के रूप में जमा कराए हैं। अपनी टेलिकॉम कंपनी जियो के बारे में बात करते हुए अंबानी ने कहा कि फिलहाल ग्राहकों द्वारा कंपनी का 240 करोड़ जीबी डाटा हर महीने प्रयोग हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि हमने अपने ग्राहकों की संख्या 215 मिलियन तक कर ली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम बैठक में अंबानी ने कहा रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं की संख्या एक साल में दोगुनी होकर 21.5 करोड़ पर पहुंची। जियो में ग्राहकों द्वारा वॉयस यूसेज 530 करोड़ मिनट हो गया है। अंबानी ने कहा कि 2.5 करोड़ से अधिक जियो फोन बेचे गये। अंबानी ने कहा कि कंपनी ने कम से कम समय में 10 करोड़ जियो फोन उपभोक्ता जोड़ने का लक्ष्य रखा है। अंबानी ने 21 जुलाई से ‘जियो फोन मानसून हंगामा’ योजना की घोषणा की। योजना के तहत महज 501 रुपये में फीचर फोन के बदले जियो फोन लिया जा सकेगा।
