- Back to Home »
- Job / Education »
- विश्वविद्यालयों और मान्यता प्राप्त कॉलेजों में किन्नर छात्रों को मिलेगा आरक्षण.....
Posted by : achhiduniya
05 July 2018
केरल राज्य सरकार ने आदेश जारी कर विश्वविद्यालयों और राज्य के मान्यता प्राप्त कला एवं विज्ञान कॉलेजों में हर पाठ्यक्रम के लिए दो सीट विशेष तौर पर किन्नरों के लिए आरक्षित की हैं। उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि किन्नरों के लिए आरक्षित सीटों पर नामांकन योग्यता पूरा होने पर ही होगा। इस पहल का उद्देश्य हाशिये पर चल रहे समूहों को उच्च शिक्षा में बेहतर अवसर उपलब्ध कराना और समाज की मुख्य धारा में लाना है। आदेश में कहा गया है, सामाजिक कारणों से इन छात्रों को या तो पढ़ाई छोड़नी पड़ती है या एक शैक्षणिक वर्ष के बाद दूसरे शैक्षणिक संस्थानों में जाना पड़ता है। माकपा नीत एलडीएफ सरकार ने हाल में ऐसे किन्नरों को आश्रय गृह मुहैया कराने का निर्णय किया था जो राज्य साक्षरता मिशन के तहत शिक्षा कार्यक्रमों में शामिल होना चाहते हैं। केरल के विश्वविद्यालयों और मान्यता प्राप्त कॉलेजों में किन्नर छात्रों को अब आरक्षण मिलेगा।
