- Back to Home »
- Politics »
- NCP सुप्रीमो शरद पवार से BSP सुप्रीमो मायावती की मुलाक़ात के क्या है राजनैतिक मायने....?
Posted by : achhiduniya
27 July 2018
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार ने बहुजन समाज पार्टी मुखिया मायावती और उनके निकट सहयोगी सतीश चंद्र मिश्रा से मुलाकात की थी। पवार ने ट्वीट किया, कुमारी मायावती और राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा से मुलाकात अच्छी रही। बसपा ने हालांकि इस पर चुप्पी साध रखी है,लेकिन पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि करीब एक घंटे चली बैठक का उद्देश्य रिश्तों की दूरियो खत्म करना था। कुछ समय पूर्व मायावती ने महाराष्ट्र में राकांपा के साथ गठबंधन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। इस बार परिस्थितिया अलग थीं और बैठक सकारात्मक रही,क्योंकि दोनों दल भाजपा का मुकाबला करने के लिए 2019 चुनावों की तैयारियां कर रहे हैं। आगामी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधान सभा चुनावों से पहले बसपा और कांग्रेस के गठबन्धन की अटकलें लगायी जा रही हैं। ऐसे में रांकपा और बसपा के करीब आने से बीजेपी आलाकमान की नींद उड़ना तय है।
मायावती ने पहले ही घोषणा कर दी है कि आगामी लोक सभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगे। रामदास अठावले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) का कांग्रेस राकांपा के साथ काफी समय तक गठबंधन रहा था। महाराष्ट्र के दलित समुदाय के बीच उनकी अच्छी पहुंच है। आरपीआई अब भाजपा के साथ गठबंधन में है। सूत्रों ने बताया कि बसपा के साथ गठबंधन से राकांपा को महाराष्ट्र और खासकर विदर्भ क्षेत्र में फायदा मिल सकता है। बसपा प्रमुख मायावती पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ बन रहे विपक्षी गठपबन्धन में प्रमुख सूत्रधार के तौर पर उभर रही हैं।