- Back to Home »
- Job / Education »
- टेक्सटाइल सेक्टर में 2025 तक 5 करोड़ रोजगार देने का लक्ष्य है.....सरकार
Posted by : achhiduniya
06 August 2018
भारत कपड़ा क्षेत्र को कोई प्रत्यक्ष निर्यात प्रोत्साहन नहीं दे पाएगा, इसलिए घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए सेगमेंट शुरू करना बहुत जरूरी है। सरकार ने करीब 300 टेक्सटाइल प्रोडक्ट पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का सैद्धांतिक फैसला ले लिया है। इसका नोटिफिकेशन अगले हफ्ते जारी हो सकता है। इतना ही नहीं टेक्सटाइल सेक्टर में विदेशी निवेश यानी एफडीआई नियमों में ढील भी दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक टेक्सटाइल पर इंपोर्ट ड्यूटी 5-10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी तक हो सकती है।
वित्त मंत्री ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिसके तहत फैब्रिक, गारमेंट, मैन मेड फाइबर को राहत संभव है। अगले हफ्ते इस मामले पर प्रधानमंत्री के साथ बैठक है। आगामी विधानसभा चुनाव में फायदा मिलने की उम्मीद के साथ ही सरकार को रोजगार बढ़ाने में मदद मिलने की संभावना है। टेक्सटाइल सेक्टर में 2025 तक 5 करोड़ रोजगार देने का लक्ष्य है।

