- Back to Home »
- Religion / Social »
- राष्ट्रीय हस्तनिर्मित दिवस का आयोजन...
Posted by : achhiduniya
06 August 2018
नागपुर:- केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत बुनकर सेवा केंद्र नागपुर की और से 7 अगस्त 2018 मंगलवार को राष्ट्रीय हथकरघा दिन मनाया जाएगा। सौसर स्थित गोठण रोड के समीप कबीर बुनकर सहकारी समिती के परिसर मे दोपहर दो बजे होने वाले मुख्य कार्यकम मे सौसर जिले के उपजिलाधिकारी श्री. हिमांशु चंद्रा मुख्य अतिथी के रुप मे तथा सौसर के विधायक श्री नानाभाउ मोहोड विशेष अतिथी के रुप मे उपास्थित रहेंगे। मान्यवर अतिथीयो द्वारा राज्य और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त बुनकर तथा कारगिरो का सम्मान भी किया जाएगा।
बुनकरो के कल्याण हेतु उपलब्ध भारतीय हथकरघा ब्रांड, मुद्रा लोन, हथकरधा संबंध सहायता, भौगोलिक संकेताक, इग्नू तथा एन. आय. ओ.एस. के पाठ्यक्रम तथा ई-कॉमर्स संबंधी योजनायो के संदर्भ मे जानकारी इस क्षेत्र के विषयतज्ञ्जों द्वारा मुहय्या की जायेंगी। इस कार्यक्रम के अवसर पर सौसर तथा लोदीखेदा के बुनकरो द्वारा निर्मित वस्तुओं और बुनकर सेवा केंद्र नागपूर के उत्पादो का प्रदर्शन भी लगाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम से पहले ही सुबह मे बुनकर उत्पादों की प्रदर्शनी नागरिको के लिए खुली रहेंगी।
@ दूसरी खबर:-
नागपुर जीपीओ में राजहंस हॉल में आयोजित एक समारोह में श्री प्रशांत वैद्य, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्लेयर ने 23 वें ऑल इंडिया कैरम टूर्नामेंट की घोषणा की। अपने संबोधन में, उन्होंने फिट होने और हर किसी के लिए एक खेल विकसित करने की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता को समझाया।
श्री एम.सी. जोशी, सीनियर डिवीजनल मैनेजर, एलआईसी और गेस्ट ऑफ ऑनर ने समझाया कि उच्च स्तर की विशेषज्ञता प्राप्त करने के लिए 'सवितासाची अर्जुन' जैसे जुनून की आवश्यकता है। श्री आरके जयभाय, पोस्टमास्टर जनरल, नागपुर ने एक स्वागत भाषण दिया और श्री सी के गोडडे, सहायक निदेशक ने धन्यवाद दिया। श्री एस के पांडे, लेखा डाक निदेशक, नागपुर, श्री पीके डालमिया, निदेशक डाक सेवा नागपुर और श्री राजू भाईसारे, टूर्नामेंट के तकनीकी निदेशक और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कैरम प्लेयर भी समारोह में उपस्थित थे।

