- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- इत्तेफाक या संजोग जुड़वा बहनो की शादी जुड़वा भाईयो से करवाने वाले पादरी भी जुड़वा....
Posted by : achhiduniya
09 August 2018
पीपल मैगजीन की खबर के अनुसार टि्वंस डेज फेस्टिवल में दो जुड़वां बहनों ने दो जुड़वां भाइयों से शादी की। दिलचस्प बात यह थी कि जिन पादरियों ने उनकी शादी कराई वे भी जुड़वां ही थे। हालांकि इतने सारे संयोग के बाद सवाल उठ रहे हैं कि कहीं यह शादी प्रायोजित तो नहीं थी। लड़कियों के नाम ब्रिटनी और ब्रायना और लड़कों के नाम जॉस और जेरेमी हैं। ये चारों एक साल पहले ट्विंसबर्ग नाम की जिस जगह पर मिले थे वहीं पर इनकी शादी भी हुई थी। ब्रायना ने पीपल मैगजीन को बताया, दोनों बहनें जुड़वां भाइयों से ही शादी करना चाहती थीं। हमें पता था कि ऐसा होने की संभावना काफी कम है क्योंकि मुझे भी अपने सपनों का राजकुमार चाहिए था और मेरी बहन को भी। शादी में दोनों दुल्हनों और दूल्हों ने कपड़े भी एक जैसे ही पहने हुए थे। उनकी वेडिंग सेरेमनी का नाम भी 'Twice Upon a Time' था। सोशल मीडिया पर जब यह खबर गई तो वायरल हो गई। कुछ लोगों ने काफी खुशी जताई। वहीं कुछ ऐसे भी थे जिनका कहना है कि सुर्खियों में आने के लिए यह शादी प्लान की गई थी।
