- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- पत्रकार,प्रधान संपादक से राज्यसभा के उपसभापति बने हरिवंश नारायण सिंह का सफर.....
Posted by : achhiduniya
09 August 2018
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिताबदियारा में 1956 में जन्में हरिवंश नारायण सिंह ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए किया है। फिर 1977 में पत्रकारिता में कैरियर की शुरूआत की। हरिवंश ने 1981 से 1984 तक बैंक ऑफ़ इंडिया में नौकरी भी की थी। वह अक्टूबर 1989 तक रविवार पत्रिका में सहायक संपादक भी रहे। टाइम्स आफ इंडिया समूह के सबसे लोकप्रिय साप्ताहिक पत्रिका धर्मयुग के लिए मुंबई में काम किया। इसके बाद कोलकता के आनंद बाजार पत्रिका समूह के साप्ताहिक रविवार में काम किया। फिर वर्ष 1990-91 में प्रधानमंत्री कार्यालय में सहायक सूचना सलाहकार (संयुक्त सचिव) के रूप में काम किया। 1990 से जनवरी 2017 तक प्रभात खबर (हिंदी अखबार) के प्रधान संपादक रहे। फिलहाल जदयू से राज्य सभा सांसद हैं।
एनडीए की तरफ से JDU सांसद हरिवंश नारायण सिंह राज्यसभा के उपसभापति पद का चुनाव जीत गए हैं। हरिवंश वर्ल्ड एडीटर्स फोरम (डब्लूइएफ), एडीटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया, एसियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टिट्यूट (आद्री), कामनवेल्थ ह्यूमन राइट्स इनिसियेटिव (सीएचआरआइ) समेत कई महत्वपूर्ण संस्थाओं के सदस्य रहे हैं व कुछेक के निदेशक मंडल में भी थे। दुनिया के अनेक देशों की यात्रा भी की है। एनडीए उम्मीदवार हरिवंश को 125 वोट मिले जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी के हरिप्रसाद को 105 वोट मिले।

