- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- किसलिए नेताओ के फोन आते है एकता कपूर को....?
Posted by : achhiduniya
09 August 2018
एकता कपूर ने कई कलाकारों को अपनी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में मौका दिया है। जिनमें स्मृति ईरानी, एक्ट्रेस प्राची देसाई और मोनी रॉय भी एक हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म 'लैला मजनूं' में दो चेहरों को बड़ा ब्रेक दिया है। एकता ने कहा- मेरे पास राजनेताओं, नौकरशाह, दोस्तों और एक्टर्स के कॉल्स आते हैं कि मैं उनके रिश्तदारों को कास्ट करूं, लेकिन हम किसी भी कलाकार को उनके ऑडिशन टेस्ट के द्वारा ही साइन करते हैं।
वैसे मेरी मां कहती है कि इन लोगों की कॉल्स ना उठाने पर उन्हें झेलना पड़ सकता है। अपनी फिल्म 'लैला-मजनू' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने कहा कि उनके पास राजनेताओं समेत कई प्रभावशाली लोगों के कॉल्स आते हैं और वे रिश्तेदारों को काम देने की सिफारिश करते हैं। एकता ने कहा कि वे अपने किसी प्रोजेक्ट में किसी गुमनाम चेहरे को कास्ट करना पसंद कर लेंगी बजाय किसी ऐसे स्टार को जो उसमें फिट नहीं बैठता है।

