- Back to Home »
- Politics »
- राजस्थान गौरव यात्रा रथ लेकर निकली वसुंधरा राजे....
Posted by : achhiduniya
04 August 2018
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की 40 दिन तक चलने वाली 'राजस्थान गौरव यात्रा शुरू हो गई। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और वसुंधरा राजे ने राजसमंद जिले में स्थित चारभुजाजी मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ ही इस यात्रा की शुरुआत की। बीजेपी का मकसद करीब 165 विधानसभा सीटों से होकर गुजरने वाली इस यात्रा के जरिए राजपूत मतदाताओं को साधना है जो इन दिनों पार्टी से नाराज चल रहे हैं। यात्रा की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने वसुंधरा राजे के काम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, राजस्थान में जिस प्रकार से बीजेपी सरकार चली है, उससे मुझे भरोसा है कि यहां की जनता एक बार फिर कमल के फूल की सरकार बनाकर नया इतिहास रचेगी। उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला। शाह ने कहा, राहुल गांधी और कांग्रेस हमसे सवाल पूछती है और हमारे चार साल का हिसाब मांगती है, इस देश की जनता तो आपसे आपके चार पीढ़ी का हिसाब मांग रही है। वसुंधरा की इस यात्रा का मकसद राजपूत मतदाताओं का साधना है।
राजपूत राज्य की कुल जनसंख्या का 7 प्रतिशत हैं और हाल के दिनों में हुई घटनाओं की वजह से बीजेपी से नाराज चल रहे हैं। वसुंधरा ने पिछले दिनों जोधपुर से राजपूत समुदाय के प्रभावशाली नेता गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान बीजेपी का अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध किया था। इससे राजपूतों में उनकी छवि और ज्यादा खराब हो गई है। राजपूत मतदाताओं का गढ़ समझे जाने वाले राजसमंद में वसुंधरा ने महाराणा प्रताप, राणा कुंभा, भामाशाह, पन्ना धाय को नमन कर अपना मकसद भी साफ कर दिया। वसुंधरा राजे की यह बहुप्रचारित राजस्थान गौरव यात्रा अगले 40 दिन तक 165 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी।

