- Back to Home »
- Discussion »
- महिलाओ के सुरक्षा-अधिकार की बात करने वाले राहुल गांधी को मुस्लिम महिलाए,महिलाए नही लगती.....डॉ. समीना
महिलाओ के सुरक्षा-अधिकार की बात करने वाले राहुल गांधी को मुस्लिम महिलाए,महिलाए नही लगती.....डॉ. समीना
Posted by : achhiduniya
08 August 2018
बहुविवाह और हलाला को असंवैधानिक करार देने को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाली डॉ. समीना ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि महागठबंधन के नेता तीन तलाक संबंधी बिल में रोड़ा अटका रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यदि बिल पास कराने में सहयोग नहीं करते तो इसका मतलब ये है कि वह शरिया कानून और बहुविवाह का समर्थन करते हैं। ऐसे में उन्हें तलाक पीड़ित चार महिलाओं से शादी करनी चाहिए।
समीना ने आगे कहा कि यदि राहुल गांधी ऐसा नहीं करते तो वे खुद बरात लेकर उनके घर जाएंगी। बुलंदशहर में मीडिया से बात करते हुए डॉ.समीना ने कहा कि वह खुद दो बार तीन तलाक की पीड़िता हैं। उन्होंने व छह अन्य महिलाओं ने बहुविवाह, निकाह-हलाला को असंवैधानिक करार देने को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है।
इनमें बुलंदशहर के गांव जौलीगढ़ निवासी रानी शबनम और सिकंदराबाद निवासी फरजाना भी शामिल हैं। तीन तलाक संबंधी बिल को संसद में पारित होने से रोकने के लिए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, देवबंद समर्थक और महागठबंधन के नेता एक साथ हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उनमें शामिल हैं। समीना ने कहा है कि बरेली में ससुर से हलाला के बाद मां बनी मुरादाबाद की पीड़ित महिला, ससुर और शौहर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराएगी।



