- Back to Home »
- Religion / Social »
- हथकरधा वस्त्रों की ब्राडींग जरुरी..... सौसर उपजिलाधिकारी श्री. हिंमाशू चंद्रा
Posted by : achhiduniya
08 August 2018
नागपुर: सौसर जिले मे निर्मित हथकरधा वस्त्र की अपनी एक अलग पहचान है, इसलिए इसकी मार्केटिंग और ब्राडिंग बडे शहरो मे होने से, इसकी लोकप्रियता और बढ जायेगी। सौसर जिले का इस क्षेत्र मे भी नाम प्रसिद्ध हो जाएगा, ऐसे विचार सौसर जिले के उपजिलाधिकारी श्री. हिमांशू चंद्रा इन्होने प्रकट किए। वें केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत बुनकर सेवा केंद्र नागपुर की और से सौसर के कबीर बुनकर सहकारी समिती के सभागार मे 7 अगस्त 2018 को राष्ट्रीय हथकरधा दिन के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम मे प्रमुख अतिथी के तौर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर सौसर के विधायक श्री.नानाभाउ मोहोड, बुनकर सेवा केंद्र नागपुर के उपनिदेशक श्री. वाय. के. सूर्यवंशी, सौसर जिला हथकरधा कार्यालय के सहायक निदेशक श्री. संजय श्रीवास्तव, मध्य प्रदेश हस्तशिल्प व हथकरधा विकास निगम के सहायक व्यवस्थापक श्री.आजाद और कबीर बुनकर सहकारी समिती के अध्य्क्ष यादव राव धकाते प्रमुखता से उपस्थित थे।
सौसर के विधायक श्री. नानाभाउ मोहोड ने हथकरधा वस्त्रो की मार्केटिंग सही ढंग से होने के साथ ही हथकरधा वस्त्र के सही पहचान होनी चाहिए और नकल से सावधान रहना चाहिए। इस बात पर उपस्थितों का ध्यान आकर्षित किया। साथ ही बुनकरो को यथोचित सम्मान मिले और बुनकरो को सभी सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त हो, ऐसी आशा भी उन्होने इस अवसर पर व्यक्त की। बुनकर सेवा केंद्र नागपुर के उपनिदेशक श्री. वाय. के. सूर्यवंशी इन्होने हथकरधा क्षेत्र का महत्व विषद करते हुए,केंद्र सरकार तथा हथकरधा विकास आयुक्तालय की और से बुनकर कल्याण हेतू लागू योजनाओ के संदर्भ मे उपस्थित लोगो को जानकारी दी। इस कार्यक्रम के अवसर पर बुनकर द्रवारा निर्मित हथकरधा वस्तुओ की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
राष्ट्रीय स्तर पर पुरुस्कार प्राप्त वरिष्ठ बुनकरो और हथकरधा क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने वालो कारगीरो का सम्मान मान्यवरो के हाथो किया गया। इस कार्यक्रम मे सौसर व आस-पास के क्षेत्र के बुनकर, कारागीर एवं हथकरधा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन बुनकर सेवा केंद्र के टेक्सटाईल डिजाईनर सौम्य श्रीवास्तव ने किया।


