- Back to Home »
- State News »
- मीडिया के सवालों पर भड़के सीएम कुमारस्वामी कहा मैं पैसे पेड़ पर नहीं उगा सकता.....
Posted by : achhiduniya
10 August 2018
वर्ल्ड ट्राइबल डे के मौके पर बेंगलुरु में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नाटक के मुख्य मंत्री कुमारस्वामी ने कहा मुझे बार बार इस बात का दोषी ठहराया जा रहा है कि मैंने किसानों के लोन माफ करने और शादी जैसी योजनाओं के लिए फंड आवंटित नहीं किया। सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले फंड में हो रही देरी पर मीडिया के सवालों से चिढ़कर कहा, मैं पैसे पेड़ पर नहीं उगा सकता। उनका ये बयान तब आया है, जब एक आरटीआई के हवाले से कहा गया है कि उनके शपथ ग्रहण के समारोह पर सरकार ने 42 लाख रुपए खर्च कर दिए। कुमारस्वामी ने कहा, इसके लिए कुछ नियम होते है, जिनका पालन करना होता है। मुझे फंड आवंटित करने से पहले अधिकारियों को भरोसा दिलाना है। इन कमियों के बाद हमें उन्हें फंड जारी करने के लिए मनाना होगा।
हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि गरीब और पिछड़े वर्गों के लिए सभी योजनाएं बिना बाधा के जारी रहेंगी। कुमारस्वामी ने कहा किसानों का 49 हजार करोड़ रुपए का लोन माफ किया जाना है। मैं इसके लिए रास्ते तलाश रहा हूं,लेकिन इसके लिए लोगों को थोड़ा संयम रखना होगा और दूसरे मामलों पर ध्यान देने के लिए समय देना होगा। कुमारस्वामी ने उन सभी रिपोर्ट को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने कांग्रेस की पिछली योजनाओं के लिए दिए जाने वाले फंड में कमी कर दी है। उन्होंने कहा, मैंने कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई किसी भी योजना के लिए फंड में कोई कमी नहीं की है।

