- Back to Home »
- Politics »
- कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की चुनौती....प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान को दिखाएं अपना 56 इंच का सीना.....
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की चुनौती....प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान को दिखाएं अपना 56 इंच का सीना.....
Posted by : achhiduniya
21 September 2018
पाकिस्तान की ओर से सैनिक के शव से बर्बरता किए जाने पर स्थानीय लोगों और परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की मांग की। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला पीड़ित परिवार को संतावना देने उनके घर पहुंचे. उन्होंने शहीद के परिजनों से बातचीत की और इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने पाकिस्तान की इस हरकत की निंदा करते हुए सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान को अपना 56 इंच का सीना दिखाएं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 'सर्जिकल स्ट्राइक डे' मनाने का सबसे अच्छा तरीका यह होता कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान द्वारा यातनाएं देकर मार डाले गए नरेंद्र सिंह के परिवार से मिलने जाते। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री को देश को यह आश्वासन देना चाहिए कि पाकिस्तान को ऐसा सटीक जवाब दिया जाएगा, ताकि वह ऐसा दुस्साहस फिर न कर सके। सोनीपत में केजरीवाल ने बीएसएफ के शहीद जवान नरेन्द्र सिंह के परिवार से की मुलाकात और उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया। बीएसएफ के हेड कॉन्सटेबल 18 सितंबर से लापता थे और बाद में उनका शव क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था।