- Back to Home »
- National News »
- न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) मे होने वाली भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत रद्द.... मोदी सरकार का फैसला
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) मे होने वाली भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत रद्द.... मोदी सरकार का फैसला
Posted by : achhiduniya
21 September 2018
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बीच होने वाली बाचचीत नहीं होगी। बीते गुरुवार को भारतीय सैनिकों के साथ हुई बर्बरता के बाद मोदी सरकार ने ये फैसला लिया है। भारत ने सख्त ऐतराज जताते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का असली चेहरा सामने आ गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया, कल हमने घोषणा की थी कि भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री न्यूयॉर्क में मुलाकात करेंगे। उसके बाद दो घटनाएं हुईं जिसमें हमारे जवानों के साथ बर्बरता की गई थी।
सैनिकों की हत्या से पाकिस्तान का दोहरा चरित्र सामने आ गया। हमने बातचीत इसलिए रखी थी क्योंकि पाक प्रधानमंत्री ने शांति के पक्ष में भारत को चिट्ठी लिखी थी,लेकिन अब ये साफ हो चुक है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का असली चेहरा सामने आ चुका है। वो भी उनके कार्यक्राल के शुरुआती दौर में। इस बदली हुई परिस्थिति में भारत पाक के विदेश मंत्रियों के बीच कोई मुलाकात नहीं होगी। सरहद पर भारतीय सैनिकों की शहादत और उनके साथ हुई बर्बरता के बाद भारत ने सख्त रुख दिखाते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में होने वाली बातचीत रद्द कर दी है।