- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- ऑल्ट बालाजी पेश करने वाली है सबसे बोल्ड वेब सीरीज XXX....
Posted by : achhiduniya
21 September 2018
ऑल्ट बालाजी की XXX
वेबसीरीज 5 तरह की अलग-अलग कहानियों पर आधारित होगी। इससे
पहले रागिनी एमएमएस रिटर्न्स, लस्ट स्टोरीज, गंदी बात, सेक्रेड गेम्स जैसी सीरीज अपने बोल्ड
कंटेट को लेकर चर्चा में रही हैं। इसमें हर कैरेक्टर एक अलग रंग में नजर आएगा।
खासतौर पर टीवी के पॉपुलर स्टार और होस्ट रित्विक धंजानी। रित्विक पहली बार बोल्ड
सीन करते नजर आएंगे। ट्रेलर से लग रहा है कि वह केयर फ्री टाइप के रईसजादे के रोल
में दिखने वाले हैं।
एकता कपूर की बेहद बोल्ड वेब सीरीज XXX का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर से वेब सीरीज की जो झलक देखने को मिलती है उससे साफ है कि यह बेहद बोल्ड होने के साथ-साथ सुर्खियों में भी रहने वाली है। इस वेबसीरीज में सेक्स, महिलाओं और कंट्रोवर्सी का परफेक्ट मिक्स देखने को मिलेगा।
इस सीरीज की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो शांतनु महेश्वरी, अंकित गेरा, रित्विक धंजानी अहम रोल में हैं। वहीं फिल्म में बोल्डनेस का जिम्मा संभाल रही हैं कायरा दत्त और मेहरीन माजदा। ये दोनों ही एक्ट्रेस बोल्ड सीन करती नजर आएंगी।
एकता कपूर की बेहद बोल्ड वेब सीरीज XXX का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर से वेब सीरीज की जो झलक देखने को मिलती है उससे साफ है कि यह बेहद बोल्ड होने के साथ-साथ सुर्खियों में भी रहने वाली है। इस वेबसीरीज में सेक्स, महिलाओं और कंट्रोवर्सी का परफेक्ट मिक्स देखने को मिलेगा।
इस सीरीज की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो शांतनु महेश्वरी, अंकित गेरा, रित्विक धंजानी अहम रोल में हैं। वहीं फिल्म में बोल्डनेस का जिम्मा संभाल रही हैं कायरा दत्त और मेहरीन माजदा। ये दोनों ही एक्ट्रेस बोल्ड सीन करती नजर आएंगी।