- Back to Home »
- Property / Investment »
- चीन और अमेरिका के बीच जारी ट्रेड वार के कारण ज्यादा बर्बादी होगी....जैक मा
Posted by : achhiduniya
19 September 2018
चीन और अमेरिका दुनिया की दो सबसे ताकतवर आर्थिक शक्तिया हैं। जैक मा की राय में चीन को अमेरिका से भिड़ने की बजाय अपना कारोबारी बेस बढ़ाना चाहिए। उसे दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में कारोबार फैलाने के लिए सोचना चाहिए। चीन के सबसे अमीर और शक्तिशाली व्यक्ति जैक मा ने कहा है कि चीन और अमेरिका के बीच जारी ट्रेड वार का दीर्घकालिक असर होगा। उन्होंने कहा कि जितना सोचा जाएगा उसे कहीं ज्यादा बर्बादी होगी। यह लड़ाई 20 साल तक खिंच सकती है यानी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल खत्म होने के बाद भी जारी रह सकती है।
हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक इससे पहले चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने अमेरिका के साथ जारी व्यापार युद्ध के बीच मुक्त व्यापार के लिए वैश्विक समर्थन की अपील करते हुए कहा कि एकतरफावाद से उन व्यापारिक विवादों का हल नहीं निकलेगा, जिन्हें बातचीत से सुलझाया जा सकता है। ली ने विश्व आर्थिक मंच के ग्रीष्म सत्र को तियान्जिन में संबोधित करते हुए उन आशंकाओं को भी खारिज कर दिया कि चीन निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अपनी मुद्रा को कमजोर कर रहा है।