- Back to Home »
- State News »
- आपको क्या हुआ है...? कोई दिक्कत है...? मैं आपकी एक टांग तोड़ सकता हूं, और बैसाखी दे सकता हूं... केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो
आपको क्या हुआ है...? कोई दिक्कत है...? मैं आपकी एक टांग तोड़ सकता हूं, और बैसाखी दे सकता हूं... केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो
Posted by : achhiduniya
19 September 2018
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में दिव्यांगों को व्हीलचेयर तथा अन्य आवश्यक उपकरण दान करने की खातिर आयोजित किए गए सामाजिक अधिकारिता शिविर में आमंत्रित बाबुल सुप्रियो जनता में से किसी शख्स से किसी बात पर नाराज़ हो गए, और बोले, क्यों हिल रहे हो...? प्लीज़ बैठ जाओ...केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया, जब उन्होंने दिव्यांगों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक शख्स को 'टांग तोड़ डालने' की धमकी दे डाली। मंत्री का विवादास्पद बयान तब आया, जब शख्स के लगातार और बार-बार हिलने –डुलने से उनका ध्यान भटक रहा था
तब मंत्री ने गुस्से में आकर उस शख्स से कहा, आपको क्या हुआ है...? कोई दिक्कत है...? मैं आपकी एक टांग तोड़ सकता हूं, और बैसाखी दे सकता हूं...इसके बाद बाबुल सुप्रियो ने अपने सुरक्षाधिकारियों से उस शख्स की टांग तोड़कर बैसाखी थमा देने के लिए कहा, अगर वह अपनी जगह से हिले, फिर उन्होंने वहां मौजूद जनता से भी उस शख्स के लिए तालियां बजाने का आग्रह किया। गायक से राजनेता बने बाबुल ने इसी साल मार्च में आसनसोल में ही रामनवमी समारोह के दौरान सांप्रदायिक हिंसा का शिकार हुए इलाकों का दौरा करने गए थे, और वहां उन्होंने प्रदर्शन कर रही भीड़ को खाल खिंचवा देने की धमकी दी थी।