- Back to Home »
- Religion / Social »
- हिंदू और मुसलमानो ने मिलकर की पांच मस्जिदों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित....
Posted by : achhiduniya
18 September 2018
जब मस्जिद में गणेश उत्सव का उत्साह देखा गया,लेकिन इस बार 36 साल बाद ऐसा हुआ जब मुहर्रम और गणेश उत्सव एक साथ आए हैं, इस वजह से शहर में धार्मिक सद्भाव का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। इस वजह से मस्जिदों में मुहर्रम के पंजे के साथ गणपति प्रतिमाएं भी विराजित की गई हैं। शहर की बैरागदार, कारखाना परी, शेलके, ढेपनपुर और कुडेखान पीर मस्जिद में एक ही वक्त गणपति और मुहर्रम के पंजे की आराधना होती है। पूरे मनोभाव के साथ दोनों परंपराओं का निर्वाह किया जाता है।