- Back to Home »
- State News »
- अखिलेश सरकार का 97 हजार करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा आया सामने....कैग रिपोर्ट
Posted by : achhiduniya
22 September 2018
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश सरकार में सरकारी योजनाओं के नाम पर करीब 97 हजार करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इतनी बड़ी धनराशि कब और कहां खर्च की गई उसके बारे में किसी भी विभाग के पास कोई जानकारी नहीं है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इनमें केवल पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग में 26 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए। अगस्त में आई कैग रिपोर्ट में कहा गया है कि खर्च को लेकर जरूरी प्रमाणपत्र नहीं होने के कारण करीब 97 हजार करोड़ रुपए का हिसाब नहीं मिल रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2014 से 31 मार्च 2017 के बीच करीब 2.5 लाख ऐसे काम हुए, जिसका प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं है। शासन के सामने इस मामले को कई बार उठाया गया, लेकिन इस दिशा में सुधार के कोई कदम नहीं उठाए गए।
नियम के मुताबिक, जब किसी योजना के तहत विभागों को बजट जारी किया जाता है तो उस काम को लेकर समय सीमा भी तय की जाती है। तय सीमा गुजरने के बाद संबंधित विभाग को यूटिलिटी सर्टिफिकेट जारी करना पड़ता है। यह जिम्मेदारी बजट जारी करने वाले विभाग की है कि वह यूटिलिटी सर्टिफिकेट मांगे क्योंकि इस सर्टिफिकेट के बिना बजट की दूसरी किश्त नहीं जारी की जा सकती है। कैग रिपोर्ट पर सपा प्रवक्ता सुनील साजन ने कहा कि कैग की रिपोर्ट का मतलब घोटाला नहीं होता है। 2G मामले में भी कोर्ट ने बाद में कहा था कि यह घोटाला नहीं था। सपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र में भी कैग की रिपोर्ट आई है, लेकिन दोनों जगहों पर बीजेपी की सरकार है इसलिए यहां घोटाला नहीं हुआ है।