- Back to Home »
- State News »
- आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेंगे.....कथावाचक देवकी नंदन महाराज
Posted by : achhiduniya
25 October 2018
बीते दिनो करणी सेना के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कथावाचक देवकी नंदन महाराज ने कहा कि था कि बिना जांच के गिरफ्तार करने का कानून दुनिया में तो क्या पाकिस्तान में भी नहीं है। एसी-एसटी एक्ट के ज़रिए सरकारें देश को बांटना चाहती हैं। हम देश को नही बंटने देंगे। उन्होंने हजारों लोगों की मौजूदगी में सवर्ण समाज की आवाज़ चुनाव में उठाने का एलान किया था। ग्वालियर में सितंबर में एससीएटी एक्ट के विरोध में शुरू हुए आंदोलन में कथाकार देवकी नंदन ठाकुर शामिल हुए थे। उस दौरान उन्होंने ऐलान कर दिया था कि दो महीने में सरकारों ने एससीएटी एक्ट में संशोधन और सवर्णों की बेहतरी के लिए कदम नहीं उठाए तो वो संत समाज के साथ खुद मैदान में उतरेंगे और अब देवकी नंदन महाराज ने पार्टी बनाने का एलान कर दिया है।
मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में अब संतों की पार्टी भी उतर रही है जिसकी बुनियाद तो ग्वालियर में रखी जा चुकी थी। अखंड भारत मिशन के देवकीनंदन महाराज ने विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े करने का एलान किया है। वो प्रदेश की सभी 230 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेंगे। देवकी नंदन महाराज ने भोपाल में कहा 29 अक्टूबर को पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह का एलान किया जाएगा। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के पार्टी बनाने के एलान के साथ ही एमपी में सियासत भी शुरू हो गयी है।
कांग्रेस ने ठाकुरजी को बीजेपी का टूल बताया है। बीजेपी इस बात से खुश है कि एट्रोसिटी एक्ट पर नयी पार्टी बनेगी तो फायदा उसका ही है। देवकीनंदन महाराज जो पार्टी बनाने जा रहे हैं उसकी बुनियाद भी एट्रोसिटी एक्ट ही होगी। वो पहले भी इस एक्ट के विरोध में अपनी आवाज बुलंद कर चुके हैं। अखंड भारत मिशन का दावा है कि सपाक्स सहित कुछ और दलों के साथ उनकी बातचीत हुई है।