- Back to Home »
- Crime / Sex »
- Reserve Bank of India की जगह मिली Entertainment Bank of India लिखी गड्ढीया उड़ गए होश ....
Posted by : achhiduniya
25 October 2018
नकली सोना देकर पैसे लेकर ठगने के आपने कई किस्से सुने होंगे लेकिन पंजाब के लुधियाना मे एक कपल ज्वैलरी शॉप पर गहने लेने पहुंचा। उन्होंने 56 ग्राम का सोना खरीदा और पॉलीथिन में नोटों की गड्ढी देकर निकल गया। दुकान के मालिक ने जब पॉलीथिन खोलकर गौर से नोटों को देखा तो उसके होश उड़ गए। दुकान के मालिक श्याम सुंदर वर्मा के अनुसार उनको नकली नोटों के बारे में तब पता चला जब वो निकल चुके थे। श्याम सुंदर वर्मा ने कहा- एक कपल आया और ज्वैलरी खरीदने की इच्छा जताई।
उन्होंने 56 ग्राम सोने की ज्वैलरी खरीदी, जिसकी कीमत 1 लाख 90 हजार थी। उन्होंने जल्दबाजी में पॉलीथिन बैग में भरे नोटों की गड्ढी मेरे हाथ में रख दी और निकल गए। जब वो निकल गए तो मैंने देखा कि नोट नकली हैं। नोटों पर Reserve Bank of India की जगह Entertainment Bank of India लिखा है। उन्होंने कहा- मैंने सालों की मेहनत से ये बिजनेस शुरू किया था। मैं अब सबकुछ खो चुका हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इसे कैसे रिकवर करूं.। CCTV clip के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि ये कपल कार से निकला था जिसमें कोई नंबर प्लेट नहीं थी। पुलिस स्टेशन में कपल के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस उनकी खोज में लग चुकी है। [साभार]