- Back to Home »
- National News »
- कल रात चौकीदार ने सीबीआई के डायरेक्टर को हटाया क्योंकि सीबीआई के डायरेक्टर ने राफेल पर सवाल उठाए थे..... कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
कल रात चौकीदार ने सीबीआई के डायरेक्टर को हटाया क्योंकि सीबीआई के डायरेक्टर ने राफेल पर सवाल उठाए थे..... कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
Posted by : achhiduniya
24 October 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गढ़ झालावाड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीबीआई विवाद पर टिप्पणी की और इसे राफेल विमान डील से जोड़ते हुए मोदी सरकार पर हमला किया। राहुल ने कहा कि सीबीआई डायरेक्टर को इसलिए हटाया गया है क्योंकि उन्होंने राफेल पर सवाल उठाए थे। राहुल गांधी ने आरोप लगाया, कल रात चौकीदार ने सीबीआई के डायरेक्टर को हटाया क्योंकि सीबीआई के डायरेक्टर ने राफेल पर सवाल उठाए थे। राहुल ने इस मसले पर एक ट्वीट भी किया।
ट्वीट में उन्होंने लिखा, सीबीआई चीफ आलोक वर्मा राफेल घोटाले के कागजात इकट्ठा कर रहे थे। उन्हें जबरदस्ती छुट्टी पर भेज दिया गया। प्रधानमंत्री का मैसेज एकदम साफ है जो भी राफेल के इर्द गिर्द आएगा, हटा दिया जाएगा, मिटा दिया जाएगा। देश और संविधान खतरे में हैं। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 24, 2018 इससे आगे राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी जी ने लाल किले पर खड़े होकर कहा कि मेरे प्रधानमंत्री बनने से पहले हाथी सो रहा था। मतलब इनकी सोच देखो मेरे आने से पहले हाथी सो रहा था हिंदुस्तान सो रहा था। मोदी जी का यह बयान देश के हर नागिरक का अपमान करता है और हर किसी पर सवाल उठाता है। राहुल ने कहा यह शर्म की बात है।