- Back to Home »
- Tours / Travels »
- अनरिजर्व रेलवे टिकट के लिए काउंटर से मिलेगी निजाद....
Posted by : achhiduniya
24 October 2018
एक नवंबर से रेलवे पूरे देश में यूटीएस मोबाइल एप की शुरुआत कर रहा है,जहां अनारक्षित टिकटों को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। यह योजना चार वर्ष पहले शुरू हुई,लेकिन मुम्बई को छोड़कर अन्य स्थानों पर यह सफल नहीं हुई। मुम्बई में इसे सबसे पहले शुरू किया गया जहां बड़ी संख्या में लोग लोकल ट्रेनों से आवाजाही करते हैं। मुम्बई के बाद इसे दिल्ली-पलवल और चेन्नई महानगर में शुरू किया गया। रेलवे ने अभी तक योजना को अपने 15 जोन में लागू किया है। यह योजना उन लोगों के लिए भी है जो लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए टिकट खरीदना चाहते हैं।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,हम लोगों को यूटीएस मोबाइल एप ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं। संख्या बढ़ रही है और हमें उम्मीद है कि यात्रियों को जब इस मोबाइल एप के लाभ समझ में आएंगे तो वे ऑनलाइन टिकट खरीदेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में इस एप्प के करीब 45 लाख पंजीकृत उपयोगकर्ता थे और इस पर औसतन प्रतिदिन करीब 87 हजार टिकट खरीदे जाते थे।
इस मोबाइल एप का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को स्टेशन से करीब 25 से 30 मीटर की दूरी पर रहना जरूरी है और इसके माध्यम से केवल चार टिकट खरीदने की अनुमति होगी। मोबाइल एप पर पंजीकृत उपयोगकर्ता टिकट के अलावा प्लेटफॉर्म टिकट और मासिक पास भी खरीद सकता है।