- Back to Home »
- State News »
- मीटू पर घीरी पंजाब की सत्तारूढ़ कांग्रेस लिपापोती करती दिखी....
Posted by : achhiduniya
27 October 2018
पंजाब के एक मंत्री के खिलाफ एक महिला आईएएस अधिकारी द्वारा पिछले दिनों शिकायत दी गई थी कि मंत्री उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भेज रहें हैं। पंजाब की सत्तारूढ़ कांग्रेस एक मंत्री से कथित तौर पर जुड़े 'मीटू' मामले में अपने आप को घिरती देख नेता दिग्गज अपने-अपने अंदाज में पूरे मामले में गेंद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ धकेलते हुए खुद पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और पार्टी प्रभारी आशा कुमारी ने कहा कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है और अगर आई होती तो कार्रवाई जरूर होती। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि संबंधित मंत्री के बारे में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री के विदेश दौरे से लौटने पर होगा। इन नेताओं ने एक महिला आईएएस अफसर द्वारा मंत्री पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने को लेकर सवाल पर कहा कि इस संबंध में एक महिला अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री के सामने शिकायत ले जाने की बात है, जिस पर मुख्यमंत्री पहले ही बयान दे चुके हैं। मामले में जो कार्रवाई की गई है उससे महिला अधिकारी ने भी संतोष जाहिर किया है।