- Back to Home »
- State News »
- NCP सुप्रीमो शरद पवार का पीएम मोदी पर पलट वार.....नेहरू-गांधी परिवार पर अपनी नाकामी का ठीकरा फोड़ते है मोदी....
NCP सुप्रीमो शरद पवार का पीएम मोदी पर पलट वार.....नेहरू-गांधी परिवार पर अपनी नाकामी का ठीकरा फोड़ते है मोदी....
Posted by : achhiduniya
26 October 2018
केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि इस सरकार ने पहले जनता को विकास के सपने दिखाए और फिर जब वह उसे पूरा नहीं कर पाई तो वह अब नेहरू-गांधी परिवार पर निशाना साधने में लगी हुई है। शरद पवार ने कहा, मोदी जी कहते हैं कि एक परिवार ने पूरे देश को बर्बाद कर दिया है। जबकि उस परिवार ने इस देश के लिए हमेशा त्याग किया है। जवाहर नेहरू आजादी के आंदोलन में कई बार जेल गए। इंदिरा गाधी और राजीव गांधी की हत्या हो गई, जबकि नरेंद्र मोदी हमेशा इसी परिवार पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाते रहते हैं। शरद पवार ने कहा कि दरअसल मोदी सरकार के पास कहने को कुछ है ही नहीं।
उन्होंने पूरे देश को विकास का सपना दिखाया है,लेकिन अब वह उसे पूरा नहीं कर पा रही है। पवार ने कहा कि जब मोदी सरकार अपने वादों को पूरा नहीं कर पा रही है तो लोगों का इससे ध्यान भटकाने के लिए नेहरू-गांधी परिवार पर आरोप मढ़ती रहती है। पवार ने जनता से अपील की कि उन्हें मोदी सरकार के इस दोहरी नीति को समझना चाहिए। शरद पवार का यह बयान तब आया है जब 2019 के लोकसभा चुनाव होने में एक साल से भी कम का समय बाकी है। ऐसे में शरद पवार ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी एनसीपी बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएगी और जरूरत पड़ने पर कांग्रेस के नेतृत्व में बन रही महागठबंधन का हिस्सा होगी।